आज जब हमारी दुनिया तेजी से डिजिटाइज हो रही है तो जाहिर है कि इस क्षेत्र में रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं | आज हमारी दुनिया धीरे-धीरे ही मगर बड़े सधे कदम के साथ डिजिटाइज हो रही है | हमारी पुरखों द्वारा लिए गए अधिकांश ग्रंथ और वेद आज डिजिटाइज ( Digital ) किए जा रहे हैं | संसद और Constituent assembly में दिए गए बड़े नेताओं के भाषण भी डिजिटाइज किए जा रहे हैं | आज हम महज एक क्लिक और माउस के झटके से तमाम जानकारियों को हासिल कर सकते हैं | तो आज हम चर्चा करने वाले हैं की डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing ) में कैसे-कैसे मौके हैं और इनके लिए क्या-क्या जरूरतें हैं…
डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) के क्षेत्र में है सुनहरा भविष्य
आह दुनिया का जो आधुनिकीकरण हो रहा है उसमे जाहिर सी बात है कि इस काम के पीछे ढेरों एक्सपर्ट्स की मेहनत का नतीजा है | एक्सपर्ट्स दिन-रात लग कर इन कामों को अंजाम दे रहे हैं | ऐसे में इस डिजिटल युग में आप भी अपना करियर तलाश सकते हैं, साथ ही हम आपको बताते चलें कि यह आपको अच्छा खासा पैकेज भी दिला सकता है | हर रोज जारी हो रहे Mobile app और Websites तो कम से कम यही संदेश देते हैं | यहां हम आपको विभिन्न जॉब प्रोफाइल से रूबरू करा रहे हैं |
SEO (Search Engine Optimization) marketing
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है| यह एक ऐसा प्रोसेस है जिससे किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप पर लाया जाता है| आम भाषा में कहे तो इस तकनीक से किसी भी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाया जा सकता है| मतलब यदि आप कोई कीवर्ड गूगल पर सर्च करते है तो उसका रिजल्ट पहले पेज पर ही मिल जाता है तो आप कह सकते है की इस वेबसाइट का SEO अच्छा है| आप भी अपने वेबसाइट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आएगी |
Social Media Marketing
सोशल मीडिया मार्केटिंग को ऑन लाइन मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है। ये off -Page seo का हिस्सा है। सोशल मीडिया मार्केटिंग ( SMM ) एक ऐसी सेवा है, जिसके जरिये से हम अपने प्रोडक्ट सर्विस, या कोई सुचना को Social media platform के users/customer तक पहुचते है या उन्हें दिखते है।
Also Read :- वीडियो मार्केटिंग (Video Marketing ) क्या है
Pay per click advertising
pay per click या PPC एक digital marketing का ही एक अंग है | जिसका उपयोग हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन के लिए करते हैं |
Mobile Marketing
डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) का वो तरीका जिसमे मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल होता होता हो उसे हम मोबाइल मार्केटिंग ( Mobile Marketing ) कह सकते हैं | आज सूचना क्रांति का दौर है | हमसे से लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है और हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्ट मोबाइल फ़ोन | कोई भी इस दौर में अछूता नहीं रह गया है | इस वजह से आपसी कम्युनिकेशन में भी काफी ज्यादा भीड़ बढ़ी है| मोबाइल मार्केटिंग Basically मोबाइल फ़ोन के प्रयोग से किसी ब्रांड , प्रोडक्ट , सर्विस , ऑफर या वेबसाइट के बारे की जाने वाली मार्केटिंग (Marketing ) को ही कहा जाता है | ये मार्केटिंग (Marketing ) सिर्फ प्रचार या प्रसार तक ही सिमित नहीं है | बल्कि मोबाइल पर ऑनलाइन खरीदारी तक कि चीज़े इसमें कवर होती है |
इसके अलावा और भी जॉब प्रोफाइल है जैसे Email marketing specialist, Designer, Data analyst/Web analytics, Content Writer
Consumer relation managemen, Affiliate Marketing इत्यादि जैसा कि उपरोक्त तमाम जॉब प्रोफाइल्स को देखा जा सकता है की यह जॉब प्रोफाइल डिजिटल युग की देन हैं | यदि आप बेसिक काम की समझ रखते हैं और अपने काम की मार्केटिंग भी करना जानते हैं तो यह करियर आपके लिए ही हैं | इस पूरे क्रम और डिजिटल मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अभी उभरता हुआ कारोबार है | इसमें ऐसा दावा कोई नहीं कर सकता कि उसे सबकुछ मालूम है | आप अपने इंटरेस्ट को देखते हुए आगे बढ़ सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं | बस जरुरत है अपने आप को अपडेट रखने की |