On Line Marketing या Digital marketing अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इंटरनेट के माध्यम से global market में लोगो तक पहुँचाने का ही एक तरीका है, जिसमे आप mobile और computer जैसे digital equipment के द्वारा अपने product या brand को globally promote करते हैं इसी को हम digital marketing या online internet marketing के नाम से जानते है | तो आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में……
Display Advertising
इस प्रकार के advertise में हम अपने प्रोडक्ट को 10-20 सेकंड की video या gif image या banner ads बना कर उसमे अपने प्रोडक्ट को highlight करके Digital Marketing या On Line Marketing करते है |
Blogging Ads
जब प्रोडक्ट का विज्ञापन किसी blog पर आता है, जो उस ब्लॉग पोस्ट के keyword से related होता है, या उस user के द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट से यूजर के इंटरेस्ट का पता उसके browser के cache से कर लिया जाता है, और यूजर को विज्ञापन दिखाया जाता है तो ब्लॉग्गिंग विज्ञापन कहलाता है |
आप blog के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट भी कर सकते है | यह फ्री blog भी हो सकता है या paid blog भी हो सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बस जरुरत है इसे updated रखने की |
SEO or Search Engine Optimization
Search engine optimization को ही शोर्ट में SEO कहते है | यदि आपका कोई blog या वेबसाइट है या कोई ecommerce website है तो आप उसे serp (search engine result page) के first पेज पर लाने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल करते है उसे ही SEO कहा जाता है | blog या ecommerce website के लिए traffic का एक बड़ा जरिया search engine ही होता है | यह फिलहाल दो प्रकार के होते है. on page seo और दूसरा off page seo होता है |
Social Media Marketing
जब आप किसी Social Media जैसे Facebook, twitter linkedIn, Instagram, का यूज़ करते है तो आप देखते होंगे की timeline पर कुछ user friendly विज्ञापन दिखाता है | जो यूजर के browsing cache और search history के आधार पर display करता है | यदि आप social media के द्वारा विज्ञापन करते है तो इसे आप फ़िल्टर की मदद से आप gender और age को सेट कर सकते है | यह Digital Marketing या Online marketing का सबसे सस्ता और असरदार तरीका होता है |
अब आप समझ गए होंगे की Digital Marketing या On Line Marketing क्या होता हैं और इसे कैसे किया जाता है, और क्यों सभी छोटी बड़ी कम्पनियाँ All small & Big Companies Digital Marketing का इस्तेमाल कर रही है |