आज के डिजिटल युग में शायद हीं कोई इंसान होगा जिसका सोशल मीडिया पर अकाउंट न हो | आज सोशल मीडिया हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है।सोशल मीडिया के जरिए हम दूर से दूर बैठे लोगों के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं।
अपना ऑपीनियन रख सकते हैं, इसलिए Facebook Twitter Instagram जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है। सोशल मीडिया पर आपकी निजी तस्वीरें कॉन्टैक्ट्स वीडियोज एवं कई ऐसी जानकारियां होती हैं जिसे आप किसी भी हालत में सुरक्षित रखना चाहेंगे |
दुनिया के हर तीसरे व्यक्ति के पास अपना Facebook अकाउंट है
आज के डिजिटल युग में Social Media ने कई तरह से हमारे जीवन को सरल बनाया है। लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, Facebook के 2.38 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं यानी कि दुनिया के हर तीसरे व्यक्ति के पास अपना Facebook अकाउंट है। स्मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन की वजह से सोशल मीडिया का चलन बढ़ता ही गया है,ऐसे में Facebook, Twitter, Instagram जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है। सोशल मीडिया पर आपकी निजी तस्वीरें, कॉन्टैक्ट्स, वीडियोज एवं कई ऐसी जानकारियां होती हैं जो हम केवल अपने क्लोज्ड लोगों से ही शेयर करना पसंद करते हैं। साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अपने Social Media Account को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
मुश्किल और बड़ा Password रखें
सोशल मीडिया अकाउंट के लिए हमेशा मुश्किल और बड़ा Password का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से Password को क्रैक करना या गेस करना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा । सामान्य Password कतई न रखे Password बनाते समय कई यूजर्स “password123” जैसे साधारण Password का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के Password से बच कर रहें नहीं तो आपका Social Media अकाउंट सुरक्षित नहीं हो सकता । कठिन का मतलब यह नहीं है कि ऐसा Password चुन लें जो आपको भी याद न रह सके। हमेशा Password बनाते समय अल्फा न्यूमेरिक Password का इस्तेमाल करें। इसमें आप लेटर (कैपिटल और स्मॉल) के साथ स्पेशल कैरेक्टर और नंबर का कॉम्बिनेशन बना कर रखें। इस तरह के Passwordको क्रैक करना या गेस करना मुश्किल होता है।
समय-समय पर बदलते रहें अपना Password
केवल मुश्किल और बड़े Password रख लेने से ही आपका अकाउंट सुरक्षित नहीं होता है। Password को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए, नहीं तो Password के हैक होने का खतरा बना रहता है। आप हर महीने या हर तीन महीने पर Password बदलते रहें। ऐसा करने से आपका Social Media Account सुरक्षित रह सकता है।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
Facebook, Twitter, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन देती है। ऐसे में आप अपने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिए सिक्योर कर सकते हैं। टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करने के बाद जैसे ही कोई आपके अकाउंट में लॉग-इन करने की कोशिश करता है तो आपके मोबाइल में या ई-मेल पर एक सिक्युरिटी कोड आता है। जिसको बिना दर्ज आपके अकाउंट में लॉग-इन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में यह प्रक्रिया सबसे ज्यादा सिक्योर माना जाता है। उम्मीद है अपने सोशल मीडिया अकाउंट को आप दिए गए टिप्स की मदद से सुरक्षित रख सकते हैं।