आज हम Digital युग में जी रहे हैं और ऐसे में यदि आपको Digital Marketing के बारे में पता नहीं तो शायद आप प्रतिस्पर्धा में दूसरों से थोड़े पीछे हो सकते हैं |
वो समय कब का चला गया जब लोग घर घर जाकर अपने चीज़ों के बारे में बताते और बेचते थे, इस प्रकार की Marketing strategy से आज के दौड़ में Business कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन नामुमकिन है |
कारण यह है की इससे समय की बहुत बर्बादी होती है और इतने कम समय में इतने लोगों तक पहुँच पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है |
बहुत ही बढ़िया उपाय है Digital Marketing
ऐसे में Digital Marketing बहुत ही बढ़िया उपाय है अपने Products की marketing के लिए | Digital Marketing से सिमित समय में Companies अपने Product की लेकर targeted ग्राहकों के निकट पहुँच सकती हैं |
यदि हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो हम ये पाएंगे की विज्ञापनों का स्वरुप एकदम बदल गया है | पहले लोग अपने विज्ञापनों को ऐसी जगह पर चलाते थे जहाँ ज़्यादातर लोगों की निगाह पड़े, जैसे की टीवी विज्ञापनों , रेडियो और तमाम तरीकों को अमल में लाया जाता था |
Also Read : Few Important Facebook Marketing Tips 2019
पर आज के दौर में आपको सबसे ज्यादा भीड़ कहीं मिलेगी तो वो जगह है Social Media या Internet. ऐसे में अगर आप को एक साथ लाखों लोगो तक अपने विज्ञापन को पहुचाना है तो आपको पुराने परंपरागत Marketing के तरीकों को छोड़ कर Digital Marketing की ओर रुख करना पड़ेगा |
आधुनिक समय में Digital Marketing की मांग
आज आपको सबसे ज्यादा भीड़ इंटरनेट पर हीं मिलेगी आज हर छोटे बड़े लोग किसी न किसी तरह से इंटरनेट से जुड़े है, इन्ही सब के कारण लोगो को एक स्थान पर एकत्र कर पाना आसान है जो पहले समय में सम्भव नही था | डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में बहुत प्रबल रुप में देखने को मिल रही है। व्यापारी जो अपना सामान बना रहा है , वो आसानी से ग्राहक तक पहुंचा रहा है | इससे डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है |
Also Read : 30 वर्ष का हुआ World Wide Web
डिजिटल मार्केटिंग बढ़िया उदाहरण है
पहले विज्ञापनो का सहारा लेना पड़ रहा था | ग्राहक उसे देखता था, फिर पसंद करता था , फिर वह उसे खरीदता था | परंतु अब सीधा उपभोक्ता तक सामान भेजा जा सकता है | Digital Marketing के कारण आज व्यक्ति को आराम से बिना किसी परिश्रम के उपयोग में आने वाली साडी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती है |
व्यापारी को भी यह सोचना नही पड़ता कि वह अखबार, पोस्टर, या विज्ञापन का सहारा ले। कहावत है “ जो दिखता है वही बिकता है” – Digital Marketing इसका बहुत हीं बढ़िया उदाहरण है |